होशियारपुरः जिले में प्रवासियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। अभी कुछ दिन पहले ही एक बच्चे को प्रवासी द्वारा मारने का मामला सामने आया था जिसको लेकर लोगों ने प्रदर्शन भी किया था। अब फिर प्रवासी व्यक्ति द्वारा गांव अज्जोवाल में चोरी की घटना को अंजाम देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक प्रवासी व्यक्ति ने घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है और मौके से फरार हो गया है जिसका सीसीटीवी भी सामने आया है।
जानकारी देते हुए पारिवारिक सदस्य अंजू बाला ने बताया कि वह सरकारी स्कूल बस्सी कासो में अध्यापिका के पद पर कार्यरत हैं और जैसे ही उनकी बेटी ने उन्हें इसकी सूचना दी तो वह तुरंत घर पहुंचे और देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था और अलमारियों के लॉकर भी टूटे हुए थे जिनमें से पैसे और सोने के आभूषण गायब थे और उन्हें कुल 4 से 5 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।