मोहालीः मर्चेंट नेवी में तैनात 21 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान बलराज सिंह के रूप में हुई है। शिपिंग अधिकारियों द्वारा जहाज पर आत्महत्या करने का कहा जा रहा है। हालांकि, परिवार के सदस्य इसे आत्महत्या मानने से इंकार करते हुए कत्ल की आशंका जता रहे हैं।
पिता ने कहा कि 16 मार्च को शिपिंग कंपनी से फोन आया कि बेटा ने आत्महत्या कर ली है। जिससे परिवार में एकदम गमगीन माहौल बन गया। इसके बाद पिता और उनके एक रिश्तेदार ने तुरंत वीजा लेकर लंदन पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया, तब उन्होंने जहाज में मौजूद अधिकारियों पर शक जताया।
मृतक बलराज का शव लेकर आज उसके पिता और रिश्तेदार पंजाब पहुंचे, जहां उसकी लाश को पोस्टमार्टम के लिए मोहाली के जिला अस्पताल में रखवा दिया गया है। इसके बाद बलराज की लाश उसके परिवारिक सदस्यों के हवाले कर दी जाएगी।
परिवार ने कहा कि उनकी रोजाना बेटे से बात होती थी। लेकिन जब वह शव लेने के लिए वहां पहुंचे तो बेटे के दोस्तो से उन्हें कई अहम बाते पता चली। जिसमें सीनियर अधिकारियों द्वारा बेटे को काफी परेशान किया जा रहा था। जिसके चलते वह रात को पूरी नींद भी नहीं ले पाता था। इस दौरान वहां पर अवैध तरीके से शराब मंगवाकर कर्मियों द्वारा उसका सेवन करने के पिता ने आरोप लगाए है। वहीं बेटे की मौत को लेकर जांच करवाने की अपील की है।