ऊना/सुशील पंडित: आईडीबीआई शाखा ऊना में एमएसएमई दिवस के उपलक्ष्य पर शुक्रवार को सोनी एरीना होटल में एक विशेष एमएसएमई मीट शिवर का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में उद्योग विभाग के डिप्टी डायरेक्टर अंशुल धीमान ने शिरकत की। कार्यक्रम में विशेष रूप से सहायक महा प्रबंधक अरविंद यादव,मुख्य महाप्रबंधक एवं अंचल प्रमुख-चंडीगढ़ रबी नारायण उपस्थित रहे, कार्यक्रम में करीब 60 उद्यमियों ने भाग लिया।
आईडीबीआई बैंक शिमला रीजन प्रमुख अशोक कुमार ने उद्यमों को मिलने वाले लाभों और योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने बताया कि एमएसएमई ऋण योजनाओं, मुद्रा लोन, क्रेडिट गारंटी स्कीम जैसी योजनाओं से छोटे और मध्यम व्यापारियों को अपना व्यवसाय बढ़ाने में मदद मिलेगी।
महा प्रबंधक स्वर्ण सिंह व उप अंचल प्रमुख द्वारा अतिथियों का धन्यवाद किया गया इस अवसर पर सीजीएम रवि नारयण पात्र, हरोली ब्लॉक इंड्रस्टी एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कौशल, महासचिव रोहित वर्मा,मेहतपुर औद्योगिक एसोसिशन के अध्यक्ष सी एस कपूर,राजेन्द्र राणा, संदीप राणा, अश्वनी ओहरी,राजवीर सिंह, नगेन्द्र सिंह,प्रवीन कुमार,मौजूद रहे।