सरिस्काः यहां के बफर जोन में आने वाले सिलीसेढ़ के पास जंगल में शनिवार रात को आग लगी रही। आग की लपटें दूर तक नजर आई। आग बुझाने के लिए कई रेंज के वनकर्मी जुटे रहे। ज्यादातर आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन हवा के साथ आग फैलने का डर है। आग करीब 40 हेक्टेयर जंगल तक पहुंच गई थी। इस साल सिलीसेढ़ क्षेत्र में वन क्षेत्र में आग लगने की ये दूसरी घटना है। सूचना मिलने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था।
अलवर बफर रेंजर शंकर सिंह ने बताया कि वनकर्मी रात भर आग बुझाने का प्रयास में लगे रहे। काफी हद तक आग को काबू भी किया गया। सुबह भी बराबर मॉनिटरिंग कर रहे हैं। अलवर वन मंडल में 3 मार्च को जिंदोली घाटी के पास पहाड़ी क्षेत्र में आग लगी थी जिसमें करीब 100 हेक्टेयर में वनस्पति जलकर खाक हो गई थी। उससे पहले टहला रेंज सहित कई जगह आग की घटना हो चुकी हैं। 4 अप्रैल को चुहड़ सिद्ध क्षेत्र में आग लगी थी। वही 1 अप्रैल को टहला रेंज के जहाज मंदिर के पास पहाड़ी पर आग लगी जिसपर काबू पाने में 5 दिन लग गए थे।