शिवकाशीः शहर में मंगलवार को एक पटाखा फैक्ट्री में आग लगने का मामला सामने आया है। आग लगने के बाद जोरदार धमाका हुआ, जिसमें कम से कम 4 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 5 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। बताया जा रहा है कि कुछ लोग और फंसे हो सकते हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। घायलों को इलाज के लिए विरुधुनगर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी देते हुए विरुधुनगर जिले के एसपी कन्नन ने बताया कि शिवकाशी के पास चिन्नाकामनपट्टी गांव में एक पटाखा फैक्ट्री बनी हुई है। आज सुबह वहां अचानक आग लग गई और धमाका हो गया। हादसे के बाद फैक्ट्री से लगातार धुएं का गुबार उठता दिखा और अंदर पटाखों के फटने की आवाजें आती रहीं। घटना के अब तक करीब 4 लोगों की मौत हो गई है जबकि अन्य लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। घटना की जांच जारी है।