अमृतसर : जालंधर हाईवे पर चलती कार में आग लगने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार बाबा बकाला साहिब जीटी रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास एक चलती गाड़ी में अचानक आग लगने का मामला सामने आया है। आग इतनी भयानक थी कि गाड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई। गनीमत यह रही कि गाड़ी में सवार परिवार के सभी सदस्य बाल-बाल बच गए। जानकारी के अनुसार जी.टी सड़क पर एक गाड़ी में भयानक आग लग गई।
बाबा बकाला साहिब मेन रोड पर पेट्रोल पंप के पास गाड़ी में अचानक आग लग गई, जिस पर कार चला रहे व्यक्ति ने तुरंत गाड़ी रोकी और गाड़ी में सवार अपनी पत्नी और तीनों बच्चों और गाड़ी में रखे सामान को बाहर निकाला। देखते ही देखते आग ने भयानक रुप धारण लिया। जिससे कार पूरी तरह जलकर राख हो गई। गनीमत यह रही कि कोई जानी नुकसान नही हुआ।
