मुंबई: महाराष्ट्र के नवी मुंबई में देर रात एक ट्रक टर्मिनल में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि इसकी लपटें और धुआं दूर से ही दिखाई दे रहा था। बताया जा रहा है कि टर्मिनल में खड़ी कुछ गाड़ियों में भी आग लग गई। जिससे काफी नुकसान हुआ है। इस दौरान कुछ धमाके भी सुनाई दिए। हालांकि अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है। यह भी पता चला है कि जिस जगह आग लगी है, वह MSRTC बस डिपो है, जिसका इस्तेमाल ट्रकों की अस्थायी पार्किंग के तौर पर किया जाता है।
रविवार रात को नवी मुंबई के तुर्भे सेक्टर 20 में कृषि उपज बाजार समिति (APMC) बाजार से सटे ट्रक पार्किंग जोन में स्थित एक गोदाम में भीषण आग लग गई। आग में कई गाड़ियां, मुख्य रूप से ट्रक और टेंपो क्षतिग्रस्त हो गए। आग में कश्मीरी ट्रांसपोर्टरों के वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। ट्रक ड्राइवरों ने बताया कि हमारे दोनों वाहनों में आग लगने से हमारे पास कोई संसाधन नहीं बचा है। हम जम्मू-कश्मीर से इतनी दूर आए हैं। जानकारी के अनुसार, आग में 8 से 10 ट्रक और टेम्पो जलकर खाक हो गए। पुलिस और दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंच आग को बुझाने की कोशिश की। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।