नई दिल्लीः नोएडा, गाजियाबाद और हापुड़ के बाद अब दिल्ली के झंडेवालान एक्सटेंशन बिल्डिंग में भी आग लग गई। दिल्ली-एनसीआर में एक ही दिन में चार शहरों में आग लगने की घटना सामने आई है। बता दें कि जहां मंगलवार सुबह नोएडा के सेक्टर-18 में कृष्णा अपरा प्लाजा में आग लग गई तो वहीं गाजियाबाद के मोदीनगर में एक दुकान में भी भीषण आग लग गई।
उधर, हापुड़ में भी एक मकान में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। वहीं, राजधानी में झंडेवालान एक्सटेंशन बिल्डिंग में आग लगने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। बताया गया कि आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप ले लिया, जिस वजह से वहां खड़ी कई गाड़ियां भी जल गईं। उधर, घटना की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम कई गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंची है। फिलहाल आग को बुझाने का प्रयास जारी है। आग किस वजह से लगी है, यह पता नहीं चल सका है।