केरला में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान लगी मोहर
बस एंड कार काँफेडरेशन आफ इंडिया की प्रादेशिक इकाई का गठन
बद्दी/सचिन बैंसल: केरल राज्य के कोचीन शहर में आयोजित बस एंड का काँफेडरेशन आफ इंडिया की राष्ट्रीय बैठक में हिमाचल प्रदेश के निजी बस ऑपरेटरों के लिए ऐतिहासिक क्षण सामने आया। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रसन्न पटवर्धन द्वारा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (स्टेज कैरेज) राजेश पराशर के अनुमोदन पर हिमाचल प्रदेश की राज्य कार्यकारिणी का गठन किया गया। नई कार्यकारिणी में बददी के बस ट्रांसपोर्टर मनोज कुमार राणा को प्रदेशाध्यक्ष हिमाचल की कमान सौंपी गई है।
इसके अलावा ओमप्रकाश ठाकुर तथा नसीब सैनी को वाइस चेयरमैन नियुक्त किया गया है। इन नियुक्तियों से न केवल बी.बी.एन. क्षेत्र में, बल्कि पूरे हिमाचल प्रदेश के निजी बस ऑपरेटर समुदाय में एक नई ऊर्जा और गर्व का संचार हुआ है। यह निर्णय निजी परिवहन क्षेत्र के संगठनात्मक सशक्तिकरण की दिशा में एक ठोस कदम माना जा रहा है। इस अवसर पर नालागढ़ से जितेंद्र ठाकुर, निर्मल शमी, नरेश चौहान, बलजीत ठाकुर, बग्गा सिंह, संजीव ठाकुर, सलीम लादी, गोविंद ठाकुर, कुलतार ठाकुर, ओम चौधरी, अशोक चंदेल, आतिश राणा, बली ठाकुर, कुलदीप, हरदीप ठाकुर, रणजीत, पिंकी राणा वा सोलन से रंजीत ठाकुर, प्रताप ठाकुर एवं मनदीप ढल सहित कई वरिष्ठ निजी बस ऑपरेटरों ने इन नियुक्तियों का जोरदार स्वागत करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रसन्न पटवर्धन और उपाध्यक्ष राजेश पराशर का आभार व्यक्त किया।
निजी क्षेत्र की समस्याएं उठाऊंगा-मनोज राणा
नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष बस एवं कार परिसंघ भारत मनोज कुमार राणा ने आज जताई कि नई कार्यकारिणी प्रदेश में निजी परिवहन क्षेत्र की समस्याओं और मांगों को प्रभावशाली तरीके से राष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत करेगी और संगठन को और अधिक संगठित व मजबूत बनाएगी।