दुकान के मालिक ने शरारती तत्वों पर आग लगाने का लगाया आरोप
सीसीटीवी कैमरे बंद करने के बाद लगाई आग
बद्दीसचिन बैंसल: बद्दी की सब्जी मंडी के साथ लगती एक दुकान में आग लगने से जल गई। आग से दो लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है। आग लगने के कराणों का कोई पता नहीं चला है। अग्नि शमन विभाग की टीम ने दो घंटे में आग पर काबू पाया।
यह हादसा शुक्रवार तड़क साढ़े तीन बजे हुआ। संतोष गुप्ता की दुकान में जूते, छतरी जुराब, बनियान रखे हुए थे। अचानक सुबड़ तड़के साढ़े तीन बजे आग लगी तो जब धुआं उठने लगा तो साथ लगते लोगों ने देखा तो उसकी सूचना संतोष गुप्ता को दी। संतोष गुप्ता जब तक मौके पर आया तो दुकान में रखा सामान पूरी तरह से जल चुका था।
संतोष गुप्ता का कहना है कि उसकी दुकान में किसी ने जानबुझ कर आग लगाई और आग लगाने से पहले सीसीटीवी कैमरे भी बंद कर दिए। उसके साथ लगती करियाना की दुकान पर लगे सीसीटीवी केमरे पर कपड़ा डाला गया और कंप्यूटर की दुकान के सीसीटीवी कैमरे की तार काटी गई। उसके बाद अज्ञात लोगों ने उसकी दुकान को आग लगाई। उन्होंने इसकी शिकायत बद्दी पुलिस थाने में की है।
उधर, फायर आफिसर हेमराज ने बताया कि सूचना मिलते ही उनकी छह सदस्यों की टीम मौके पर पहुची और आग पर पानी डाल कर काबू पाया गया। आग से दुकान में रखा सारा समान जल गया था। उन्होंने साथ लगती दुकान को सुरक्षित बचा लिया। आग से दो लाख रुपये का नुकसान आंका गया है।