बॉलीवुड: सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर से एक्ट्रेस बनी बिहार की मनीषा रानी फैंस के दिलों पर राज कर रही हैं। उनके दिल में कौन है इसका कोई पता नहीं है। मनीषा का नाम वैसे तो एल्विश यादव, अभिषेक मल्हान, विशाल सिंह, टोनी कक्कड़ के साथ जोड़ा गया परंतु इन सभी को उन्होंने अपना अच्छा दोस्त बताया है।
मनीषा यह कई बार कह चुकी हैं कि वो सिंगल हैं लेकिन आखिरी इसका कारण क्या है इसका खुलासा उन्होंने फिल्मी ज्ञान से बातचीत में किया है। एक्ट्रेस का भाई रोहित अक्सर उनके साथ ही हर शूट या काम पर जाता है। एक्ट्रेस ने सीधे शब्दों में कहा है कि इसी कारण से उनका ब्वॉयफ्रैंड नहीं मिल रहा। रोहित अपनी बहन के लिए बहुत ही प्रोटेक्टिव हैं और कैसे ख्याल रखते हैं इस पर रोहित ने कहा कि – ‘हम हमेशा समझाते रहते हैं कहीं भी जाती है, शूट पर भी जाती है तो हम साथ में ही रहते हैं’। मनीषा अपने भाई की इन बातों को सुनते ही कहती है कि यही कारण है कि मनीषा रानी का कोई ब्वॉयफ्रेंड नहीं बन पा रहा है। हर जगह ये साथ में ही रहता है।
फिर इस पर मजाक बनाते हुए उन्होंने आगे कहा कि जैसे रोहित का कहना है कि हमेशा वो मेरे साथ ही रहता है तो उसको पता है कि दीदी के साथ तो मैं हूं ही कौन क्या कर लेगा फिर? दोनों भाई-बहन का प्यार फैंस को बहुत अच्छा लग रहा है। फैंस ने कमेंट्स करते हुए कहा कि – ‘मनीषा का दिल कितना साफ है दोनों में कितनी समझ है’।