जालंधरः जीटीबी नगर से चलाए जा रहे फर्जी NRI Marriage Bureau के पकड़े जाने के मामले में पुलिस ने मैरिज ब्यूरो के Manager परमजीत सिंह पम्मा को हिमाचल के पीर निगाह से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को 3 दिन पहले ही पुलिस ने इस केस में नामजद किया था। जिसके साथ-साथ राजविंदर कौर का नाम भी साथ ही जोड़ा गया था। सीआईए स्टाफ के इंचार्ज सुरेंद्र कुमार कंबोज ने बताया कि परमजीत सिंह उर्फ पम्मा और राजविंदर कौर को नामजद करने के बाद दोनों की गिरफ्तारी के लिए तलाश की जा रही थी।
सूचना मिली कि परमजीत सिंह पम्मा पीर निगाह में है। जहां पुलिस ने रेड कर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को अदालत में जमानत मिल गई। पुलिस के अनुसार परमजीत सिंह पम्मा एक प्यादा है, जबकि फर्जी एनआरआई मैरिज ब्यूरो की कमान कनाडा बैठा प्रदीप बैंस के हाथ में है। वहीं यह बात भी सामने आई है कि जालंधर में रखा गया स्टाफ मात्र ट्रेनिंग अनुसार क्लाइंट्स को अपने जाल में फंसाता था, जिसके बाद फर्जी प्रोफाइल बनाकर प्रति क्लाइंट से 500 डॉलर प्रदीप सिंह बैंस के कनाडा स्थित निजी बैंक खाते में ट्रांसफर करवाए जाते थे। हाल में ही नामजद की राजिंदर कौर अभी फरार है जिसकी तलाश में सीआईए स्टाफ की टीम लगातार छापेमारी कर रही है। सीआईए स्टाफ ने जीटीबी नगर में रेड करके फर्जी एनआरआई मैरिज ब्यूरो का पर्दाफाश करते मौके से 20 लोगों का स्टाफ और स्टाफ को हैंडल कर रहे विशाल और संजय नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया था।
