नई दिल्ली: दिल्ली में पुलिस की तेज रफ्तार गाड़ी की चपेट में आने से एक शख्स की मौत हो गई। घटना देर रात दिल्ली के रामकृष्ण आश्रम मेट्रो स्टेशन के पास हुई है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच में जुट गए। बताया जा रहा है कि पुलिस की एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे रह रहे शख्स को कुचल दिया।
जानकारी के अनुसार पुलिस की पेट्रोलिंग कार सड़क किनारे बने एक झोपड़ी में घुसी हुई है। ये घटना कैसे हुई और जिस समय ये घटना हुई उस दौरान उस झोपड़ी में और कौन-कौन था। इसकी फिलहाल जांच की जा रही है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इस हादसे में जिस शख्स की मौत हुई उसकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।
दिल्ली में रफ्तार के कहर का यह कोई पहला मामला नहीं है। कुछ दिन पहले भी एक ऐसी घटना में बाइक सवार शख्स की मौत हो गई थी। घटना दिल्ली के मोती नगर की थी। पुलिस ने मृतक शख्स की पहचान बेचू लाल के रूप में की थी। घटना के बाद से आरोपी कार चालक फरार हो गया था।
पुलिस ने फिलहाल पूरे मामले की जांच कर रही है। घटना के बाद का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। इस वीडियो में दिख रहा है कि थार कार की टक्कर से बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी। इस टक्कर से कार का अगला हिस्सा भी डैमेज हुआ था। ये टक्कर इतनी तेज थी कि कार के अंदर सेफ्टी एयरबैग भी खुल चुके थे। पुलिस ने फिलहाल कार को कब्जे में ले लिया था।