अमृतसरः शहर के हाथी गेट के पास व्यक्ति की संदिग्ध हालातों में मौत का मामला सामने आया है। सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो बॉडी के हाथ पैर बंधे हुए थे जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी देते ACP जसपाल सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान यशपाल के रूप में हुई है, जो जूते का बिजनेस करता था। यशपाल अपनी दुकान के ऊपर रहता था, जबकि उसका परिवार अमृतसर के इस्लामाबाद इलाके में रहता है। उन्होंने बताया कि उन्हें सूचना व्यक्ति के संदिग्ध हालातों में मरने की सूचना मिली थी, जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे और बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर हर एंगल से जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, प्रथम दृष्टि से यह हत्या लग रही है, क्योंकि शव के हाथ पैर बंधे हुए थे। यशपाल अपनी दुकान में रहता तथा सोता था। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम बुलाकर मौके की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी।