होशियापुर: जिले के हलका दसूहा के गांव शाहपुर लिंक रोड पर जमीनी विवाद को लेकर एक पक्ष पर ट्रैक्टर से दूसरे पक्ष के व्यक्ति को मोटरसाइकिल सहित बूरी तरह कुचलने के आरोप लगे है। इस घटना मे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान जोगिंदर सिंह पुत्र बावा राम निवासी गांव शाहपुर के रूप में हुई।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर दसूहा पुलिस सहित फोरेंसिक टीम ने पहुँच कर वाहनों को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने शव को सिविल अस्पताल में पोस्टर्माटम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच के बाद मृतक के बेटे के बयानों के आधार पर कार्रवाई की जायेगी।
जांच में यह भी सामने आया है मृतक जोगिंदर सिंह का मंजीत सिंह नामक एक व्यक्ति से जमीनी विवाद चल रहा था। जब जोगिंदर सिंह घर से किसी काम के लिए निकला तो लिंक रोड पर मंजीत नामक व्यक्ति ने मोटरसाइकिल सवार जोगिंदर पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया और घसीटता हुआ कई फिट तक खेतों में ले गया। जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।