नई दिल्लीः पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज दिल्ली में 9वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक हो रही है। वहीं इस बैठक के दौरान सीएम ममता बनर्जी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार ममता बनर्जी बीच में ही काउसलिंग की बैठक छोड़कर चली गई। वहीं बैठक से बाहर निकलने के बाद मीडिया से बातचीत में ममता ने आरोप लगाते हुए कहा कि मुझे बोलने नहीं दिया गया। फंड मांगने पर मेरा माइक बंद कर दिया गया। मुझे केवल 5 मिनट बोलने दिया गया। केंद्र सरकार बंगाल के साथ भेदभाव कर रही है। गैर एनडीए शासित राज्यों के साथ भेदभाव किया जा रहा है।
बता दें कि नीति आयोग की इस बैठक में बीजेपी शासित राज्यों के सीएम मौजूद हैं। इंडिया गठबंधन ने इस बैठक का बॉयकॉट किया है। वहीं कुछ गैर बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री इस बैठक में शामिल नहीं हुए हैं। उन्होंने बजट में भेदभाव का आरोप लगाते हुए इससे किनारा किया है। हालांकि, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी इस बैठक में मौजूद हैं। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन और बिहार के सीएम नीतीश कुमार इस बैठक में नहीं पहुंचे हैं।
वहीं कांग्रेस और विपक्षी मुख्यमंत्रियों द्वारा नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार करने पर बिहार के मंत्री नितिन नबीन ने कहा कि कांग्रेस की शुरू से ही यह मानसिकता रही है कि उन्हें विकास कार्यों में भी राजनीति करनी है। आज विकास कार्यों पर चर्चा के लिए बैठक है। नीति आयोग कोई बीजेपी का ढांचा नहीं है। नीति आयोग जब भी बैठक करती है तब वह हर राज्य के विकास मॉडल को तय करती है यह एक संघीय ढांचा है लेकिन समस्या यह है कि कांग्रेस केवल तुष्टीकरण की राजनीति करने के लिए है। उनके पास कोई मुद्दा नहीं बचा है इसलिए वे अब नीति आयोग बैठक का विरोध कर रहे हैं।
