मनोरंजन: बिग बॉस 19 के फिनाले में अब सिर्फ 2 हफ्ते रह गए हैं। ऐसे में कंटेस्टेंट्स शो जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। बीती रात वीकेंड के वॉर के दौरान कुनिका सदानंद घर से बेघर हो गई। फिनाले के इतना पास आकर कुनिका को ऐसे वापिस जाना फैंस के लिए बेहद शॉक्ड रहा है। अब शो में सिर्फ 8 ही कंटेस्टेंट्स रह गए हैं। इनमें से भी कोई एक घरवाला इस हफ्ते घर से बाहर हो जाएगा। अब घर से बेघर कौन होगा यह तो आने वाले समय में पता चलेगा परंतु नॉमिनेशन टॉस्क में अब बड़ा पंगा हो गया है।
नॉमिनेशन को लेकर हुआ घर में हंगामा
शो का अब एक नया प्रोमो भी सामने आया है। इसमें सभी घरवाले एक-दूसरे को नॉमिनेट कर रहे हैं। कंटेस्टेंट्स जिसको भी नॉमिनेट करना चाहते हैं उसके चेहरे पर नॉमिनेशन की स्टैंप लगानी पड़ेगी। अमाल ने गौरव खन्ना, प्रणित ने अमाल, शहबाज ने तान्या, तान्या ने मालती चाहर को नॉमिनेट किया परंतु इस टॉस्क के दौरान बड़ा पंगा हुआ है। तान्या ने कंफेशन रुम में यह कहा कि वो पूरे घर को नॉमिनेट करना चाहती हैं। इसके बाद बाहर आकर उन्होंने मालती को नॉमिनेट कर दिया।
View this post on Instagram
मालती को किया नॉमिनेट
तान्या ने मालती के मुंह पर नॉमिनेशन की स्टैंप लगा दी। ये हरकत देखकर मालती को गुस्सा आ गया। वो तान्या पर भड़क गई। इसके बाद मालती ने कुछ ऐसा कर दिया जिसकी किसी को भी उम्मीद नहीं थी। शो का एक प्रोमो भी सामने आया है। इस प्रोमो में मालती गुस्से में तान्याको थप्पड़ मारते हुए दिख रही हैं हालांकि अब ऐसा मालती ने सच में किया है या फिर थप्पड़ मारने की एक्टिंग की है कि ये तो एपिसोड देखने के बाद ही सामने आएगा। मालती के मुंह पर स्टैंप लगाने के लिए अमाल ने तान्या को बदतमीज भी कहा। उन्हें कहा कि – ‘मुंह पर लगाते हैं क्या किसी के? इतनी भोली मत बन कि तुझे ये बात पता नहीं थी’। तान्या की ऐसी हरकत को किसी ने सपोर्ट नहीं किया।
बिग बॉस की गेम में अब रोमांचक मोड़ आ गया है। पिछले हफ्ते फैमिली वीक था। घर में शांति थी। सभी घरवाले इमोशनल थे परंतु अब फिनाले के इतनी पास पहुंचकर हर कोई आगे निकलने की होड़ में नजर आ रहा है। ये हफ्ता अब घरवालों के लिए काफी कठिन होने वाला है। देखना होगा कि किसका गेम ऑडियंस को पसंद आता है और कौन एविक्ट होकर बाहर जाएगा।