मातृ शक्ति क्लब की सेवाएं सराहनीय : रजनीश
31 मार्च को होगा विशाल जागरण
ऊना/सुशील पंडित: उपमंडल हरोली के अंतर्गत आते गांव सलोह में स्थापित बाबा गरीब नाथ मंदिर में श्री मद भागवत सप्ताह कथा का समापन हो गया । इस दौरान मातृ शक्ति क्लब द्वारा कथा व्यास अयोध्या दास व टीम को सम्मानित किया गया । कथा व्यास ने श्रद्धालुओं को भगवान का स्मरण करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि काम, क्रोध व लोभ छोड़ कर संत मार्ग पर जीवन को समर्पित कर देना चाहिए ।
समाजसेवी प्रधान रजनीश शर्मा ने धार्मिक समागम के आयोजन के लिए मातृ शक्ति सेवा मंडल की सेवाओं को सराहनीय करार दिया । उन्होंने कहा कि मंडल ऐसी सेवाओं में अपनी विशेष भूमिका निभा रहा है । जो कि काबिले तारीफ है। कथा वाचक अयोध्या दास ने प्रवचनों में कहा कि भागवत कथा का श्रवण करने से दुखों से छुटकारा मिलता है । व मन को शांति मिलती है । उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण का जन्म आमजन के उद्धार के लिया हुआ।
उनके बताए उच्च आदर्शों को हमें जीवन में अपनाना चाहिए। उन्होंने विभिन्न प्रसंग सुनाकर श्रद्धालुओं को भगवान से जुड़ने का उपदेश दिया । इस मौका पर भंडारे का आयोजन भी हुआ। प्रवक्ताओं ने बताया कि 31 मार्च को चंडीगढ़ के सुप्रसिद्ध सिंगर दीपक गोगना मंदिर में जागरण करेंगे । व विशाल भंडारा दिन रात चलेगा ।