फरीदाबादः जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ने बड़ी साजिश को नाकाम किया है। दरअसल, पुलिस ने हरियाणा के फरीदाबाद से 300 किलो आरडीएक्स, एक एके-47 राइफल और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया है। हाल ही में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सहारनपुर से गिरफ्तार किए डॉक्टर आदिल अहमद राठर की निशानदेही पर की है। पुलिस के अनुसार, डॉ. आदिल राठर की गिरफ्तारी के बाद उससे पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए हैं। इससे पहले कश्मीर में उसके लॉकर से एक AK-47 राइफल और अन्य हथियार भी बरामद किए गए थे। फिलहाल डॉक्टर आदिल जम्मू-कश्मीर पुलिस की हिरासत में है और उससे पूछताछ जारी है।
आतंकी डॉक्टर आदिल इस समय जम्मू-कश्मीर पुलिस की हिरासत में है। जांच में सामने आया है कि एक और डॉक्टर, डॉ. मुजमिल, जो कश्मीर का रहने वाला है, उसने ही फरीदाबाद में हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा छिपा रखा था। दोनों अब जम्मू-कश्मीर पुलिस की हिरासत में हैं, जहां उनसे पूछताछ जारी है। डॉक्टर आदिल से पूछताछ के दौरान मिले सुरागों के आधार पर ही जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हरियाणा के फरीदाबाद में यह कार्रवाई की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने 300 किलो आरडीएक्स, एक एके-47 राइफल और भारी मात्रा में कारतूस व अन्य हथियार बरामद किए।
बरामद विस्फोटक की मात्रा को देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि यह किसी बड़े आतंकी हमले की साजिश का हिस्सा हो सकता है। फिलहाल जांच एजेंसियां इस नेटवर्क के बाकी सदस्यों की तलाश में जुटी हैं और पूरे मामले की गहन जांच जारी है। यह कार्रवाई श्रीनगर पुलिस के ऑपरेशन का हिस्सा बताई जा रही है, जिसके तहत डॉक्टरों के एक नेटवर्क की जांच की जा रही है। पुलिस को शक है कि इस गिरोह के आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद और गजवत-उल-हिंद से संबंध हो सकते हैं। जांच के दौरान सामने आया है कि डॉ. मुजमिल फरीदाबाद के अल-फलाह मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर के तौर पर काम कर रहा था।