हरिद्वारः फर्जी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन मामले में हरिद्वार पुलिस ने कारवाई कर 4 लोगों गिरफ्तार कर लिया है जबकि 39 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। चारधाम यात्रा में फर्जी रजिस्ट्रेशन के तार दूसरे राज्यों तक जुड़े हुए है। इस बड़े गिरोह पर कारबाई करने के लिए ब हरिद्वार पुलिस ने कमर कस ली है।
फर्जी रजिस्ट्रेशन मामले में अभी तक उत्तराखंड के अलग-अलग जिलों में करीब 39 मुकदमे दर्ज हो चुके है जबकि आधा दर्जन से अधिक लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। अकेले हरिद्वार में इस मामले में करीब एक दर्जन मुकदमे दर्ज हुए जबकि 4 लोग पुलिस के हत्थे चढ़ चुके है।
एसएसपी हरिद्वार ने बताया की इस मामले के तार दूसरे राज्यों से भी जुड़े हुए हैं, जिसमे राजस्थान, केरला महाराष्ट्र सहित कई प्रदेश शामिल है। उन्होंने कहा की कई एजेंसियां उनके रडार पर है जिनके खिलाफ सबूत जुटा कर कार्यवाही की तैयारी की जा रही है।