गुरदासपुरः माननीय मुख्यमंत्री, पंजाब द्वारा घोषित “ड्रग्स के खिलाफ जंग” अभियान के तहत पुलिस महानिदेशक, पंजाब और उप पुलिस महानिरीक्षक, बॉर्डर रेंज, अमृतसर के निर्देशों के अनुसार गुरदासपुर पुलिस ने 2 नशा तस्करों को करोड़ों की ढाई किलो हेरोइन के साथ काबू करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, गुरदासपुर आदित्य और देविंदर कुमार चौधरी, PPS पुलिस अधीक्षक, जांच, गुरदासपुर ने बताया कि BSF के सहयोग से ड्रग्स के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान टी पॉइंट रुडियाना मोड़ कलानौर पर नाकाबंदी के दौरान मोटरसाइकिल पर सवार 2 संदिग्ध मंगल सिंह और गुरभेज सिंह को संदिग्ध होने पर रोका गया।
डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस मोहन सिंह की लीडरशिप में संदिग्धों की चेकिंग की गई तो उनसे 2 किलो 544 ग्राम हेरोइन बरामद हुई जिस पर मंगल सिंह और गुरभेज सिंह को गिरफ्तार कर आरोपियों के खिलाफ थाना कलानौर में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया। गिरफ्तार आरोपियों को रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ की जाएगी और उनके पिछले और अगले लिंक को वेरिफाई किया जाएगा। मामले की जांच जारी है।
