मसूरीः पहाड़ों की रानी मसूरी में आज भीषण सड़क हादसा हो गया। दरअसल, पहाड़ों की रानी मसूरी में स्विफ्ट कार जब पिक्चर पैलेस बस स्टैंड से कुछ दूरी पर पहुंची तो स्वीफ्ट कार नंबर यूके07 टीबी 4592 अनियंत्रित होकर ऊपरी सड़क से निचली सड़क पर जा गिरी। इस दौरान जोरदार धमाके जैसी आवाज सुनते ही आसपास मौजूद लोग मौके की ओर दौड़े। गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कार ड्राइवर को काफी चोट आई है। घटना में घायल कार चालक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने कार हटवाकर रास्ता साफ करवाया। दुर्घटना की तस्वीरें हादसा स्थल के पास सीसीटीवी में कैद हो गईं। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि कार का संतुलन बिगड़ गया और कार पहाड़ों पर पलटियां खाते हुए खाई में गिर गई। मसूरी पुलिस ने बताया कि घायल 20 वर्षीय राजवीर सिंह पुत्र नारायण सिंह पंवार, निवासी ग्राम बिच्छू, थाना थत्यूड़ का रहने वाला है। युवक के अनुसार, कार मोड़ पर आते ही अचानक फिसल गई और वह संभाल नहीं पाया। डॉक्टरों के मुताबिक, राजवीर के जीभ पर हल्की कट की चोट, कमर पर चोट तथा शरीर पर घिसटन के निशान हैं।
उसकी हालत स्थिर है और वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है। पुलिस ने युवक के भाई को सूचना दी, जो मसूरी के लिए रवाना हो चुका है। चीता मोबाइल यूनिट और मसूरी कोतवाली पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और कार को हटाने की प्रक्रिया शुरू की। प्राथमिक जांच में वाहन के फिसलने को दुर्घटना का मुख्य कारण माना जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मसूरी में लगातार बढ़ते वाहन दबाव और संकरे मोड़ों के कारण इस तरह की दुर्घटनाएं अक्सर देखने को मिल रही हैं। लोगों ने प्रशासन से मोड़ों पर सुरक्षा बैरियर मजबूत करने और चेतावनी बोर्ड बढ़ाने की मांग की है।