हिमाचलः मिनी स्विट्जरलैंड कहे जाने वाले डलहौजी में भयानक हादसा टल गया। दरअसल, प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पंचपुला में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब पर्यटकों का एक वाहन यात्रियों के सवार होते ही अचानक पीछे की ओर लुढ़क गया। राहत की बात ये रही है कि वाहन पेड़ के कारण खाई में गिरने से बच गया। डलहौजी में पर्यटकों से भरा एक ट्रैवलर वाहन दुर्घटनाग्रस्त के बाद अचानक पीछे की ओर लुढ़क गया।
टला बड़ा हाद/साः पर्यटकों से भरा वाहन लुढ़का, गाड़ी से गिरे यात्री, देखें CCTV#BreakingNews #BadaHadsaTala #TouristVehicle #RoadAccident #CCTVFootage #PassengersSafe #GadiLudhki #AccidentAlert #ViralCCTV #LocalNews #SafetyFirst #HadsaTala pic.twitter.com/9Oh7vjkSAD
— Encounter India (@Encounter_India) December 18, 2025
वाहन करीब 50 मीटर तक घिसटता चला गया, जिससे उसमें सवार कई पर्यटक गिरते-फिसलते रहे। सौभाग्य से, एक पेड़ के सहारे वाहन खाई में गिरने से बच गया। इस घटना डराने वाला सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो में दिख रहा है कि कैसे वाहन लुढ़ककर नीचे की ओर आ रहा है और कैसे खाई में जाने से बचता है। वीडियो में लोग इस दौरान डर के मारे वाहन से नीचे कूदते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोग और अन्य पर्यटक मदद के लिए पहुंचे। हादसे में कुछ पर्यटक घायल हुए हैं। राहत की बात यह रही कि समय रहते स्थिति संभल गई और कोई बड़ा जानलेवा हादसा नहीं हुआ।