बद्दी इंटरनेशनल स्कूल परिसर में लगाए औषधीय पौधे
बद्दी/ सचिन बैंसल : बद्दी की महिला योग समिति ने आर्चाय बाल कृष्ण के जन्म दिन को जड़ी बुटी दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर समिति की ओर से हरड़, बेहड़़ा, आवंला, नीम, नींबू, बेल, हार श्रृगांर, ईलाईची, घृत कुमारी, कड़ी पत्ता व तुलसी, आम, जामुन के पौधे लगाए। समिति के पदाधिकारियों ने मखनू माजरा स्थित बद्दी इंटरनेशनल स्कूल परिसर में 30 औषधीय पौधे लगाए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राज्य कार्यकारिणी की सदस्य ने कहा कि अत्याधिक संसाधनों को दोहन व लगातार जंगल की कटाई के चलते पर्यावण हमारे देश में $गड़बड़ा गया है।
हर साल बरसात के दौरान बाढ़ व आपदा जैसी घटनाएं हो रही है। इस बार बरसात में बारिश ही नहीं हुई। ऐसा पहली बार देखा गया जब सावन सूखा गया है। इसके आने वाले वाले समय में दुष्प्रभाव होंगे। पेयजल किल्लत जैसी समस्या पैदा हो जांएगी। जिला प्रभारी हेमलता ने कहा कि पर्यावरण असंतुलन के चलते गलोबल वार्मिग जैसी समस्या पैदा हो गई है। अगर हम पौधे नहीं लगाते है तो आने वाले समय में आक्सीजन की भी कमी पैदा हो जाएगा। उन्होंने अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की।
समिति की तहसील प्रभारी पूजा कौशल ने कहा कि समिति की ओर से जो बद्दी इंटरनेशनल स्कूल में पौधे लगाए गए है उनकी देखरेख का जिम्मा तहसील समिति व बद्दी इंटरनेशनल स्कूल की ओर से किया जाएगा। स्कूल के प्रधानाार्च मैरिन पाल ने स्कूल परिसर में औषधीय पौधे लगाने पर महिला योग समिति का अभार जताया। इस मौके पर साक्षी, नीलम कौशल, पूनम शर्मा, शशि शर्मा, कृष्णा, लीला देवी, रीतू राणा, सीमा ठाकुर, कुश कौशल व आशु राणा उपस्थित रहे।