बालाेतराः नौजवानों में रील बनाने का क्रेज प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। लोग बिना अपनी जान की प्रवाह किए खतरनाक रील बनाने से जरा भी नहीं कतराते हैं। ताजा मामला राजस्थान के बालोतरा से सामने आया है जहां, 21 साल के युवक ने रेल की पटरियों पर सोते हुए रील बनाई। इसके बाद इसका पूरा वीडियो इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया। वीडियो में दिख रहा है कि युवक पटरियों पर लेटा है और ऊपर से ट्रेन से गुजर रही है। मामला सामने आया तो युवक को बालोतरा पुलिस ने हिरासत में लिया। पुलिस ने जसोल थाना क्षेत्र के तिलवाड़ा में रहने वाले कमलेश को गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद युवक ने हाथ जोड़ते हुए माफी भी मांगी। पुलिस अब उसे आरपीएफ को सुपुर्द करेगी।
जानकारी देते हुए बालोतरा एसपी अमित जैन ने बताया कि 20 जून को कमलश ने रेलवे पटरी पर सोकर अपने जीवन को खतरे में डालकर अपने ऊपर से रेल गुजरने की रील बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड की थी। कमलेश ने ये रील बालोतरा रेलवे स्टेशन के पास से गुजर रही पटरियों पर बनाई थी। इसमें साफ नजर आ रहा है कि कमलेश मोबाइल से वीडियो बना रहा है और इसके बाद ट्रेन आने से पहले पटरियों पर लेट गया। कुछ देर बाद जैसे ही ट्रेन गुजर गई, लड़का खड़ा हुआ और हंसने लगा।
इसके बाद शुक्रवार को ही उसने वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया। इधर, जैसे ही ये वीडियो पुलिस तक पहुंचा तो बालोतरा के एएसआई राकेश कुमार जाब्ते के साथ लड़के के घर पहुंचे और शुक्रवार शाम 8 बजे उसे गिरफ्तार किया। घटनाक्रम रेलवे पुलिस इलाके का होने से आगे की कार्रवाई के लिए आरपीएफ बालोतरा को सुपुर्द कर दिया है।