लुधियाना। सुर्खियों में रहने वाली जिले के नवी सब्जी मंडी आए दिन किसी न किसी विवाद में रहती है। इसी बीच ताजा मामला बहादुर के रोड स्थित नवी सब्जी मंडी का सामने आया है। जहां सब्जी बेचने वालों से अतिरिक्त चार्ज वसूलने को लेकर लुधियाना के पुलिस कमिश्नर को एक मांग पत्र दिया गया।
पत्रकारों से बात करते हुए सब्जी बेचने वाले प्रवासी लोगों ने कहा कि पिछले कुछ समय से ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा हमारे द्वारा निर्धारित पर्ची के अलावा अतिरिक्त पैसे भी लिए जा रहे हैं, जिसकी आवाज हमने समय-समय पर उठाई है, लेकिन किसी ने भी सब्जी मंडी और न ही पुलिस प्रशासन को ऐसा करने से रोका, जिससे हमें मजबूर होना पड़ा।
लुधियाना पुलिस कमिश्नर कार्यालय से न्याय की मांग करने के लिए यदि निकट भविष्य में ठेकेदारों के खिलाफ कोई कार्रवाई की जाती है, तो ठीक नहीं तो हम लोग विरोध तेज करेंगे।