लुधियाना: आप पार्टी की ओर से लोकसभा कैंडिडेट पराशर अपना आई कार्ड लेने DC दफ्तर पहुंचे थे। आई कार्ड लेने के बाद मीडिया के रूबरू होने पर पप्पी ने कांग्रेस उम्मीदवार राजा वड़िंग, बीजेपी उम्मीदवार और कांग्रेस नेता बैंस पर जमकर तंज कसे। पप्पी ने कहा कि बिट्टू ने पिछले 10 सालो में लुधियाना कि जनता से दुरी बनाई रखी। जिसका खामियाजा उन्हें चुनाव मे भुगतना पड़ेगा।
इसके साथ ही राजा वड़िंग के बारे मे कहा कि वह गीदड़बाहा से अटैची उठाकर लुधियाना आए है और चुनाव के बाद उसी अटैची उठाकर वापिस चले जायेंगे। जब मीडिया ने पप्पी से कांग्रेस नेता बैंस के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि बिजली चोर की कैसेट सब ने सुनी है। इस बार जनता किसी प्रोलभन में फसने वाले नहीं है।
