नई दिल्ली: रक्षा बंधन से पहले एलपीजी के दामों में कटौती की गई। दरअसल, 1 अगस्त से ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में 33.50 रुपये की कटौती की है। नई दरें आज से लागू हो गई हैं, जिससे होटल, रेस्टोरेंट और छोटे कारोबारी उपभोक्ताओं को राहत मिली है। वहीं, घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है और दिल्ली में 14.2 किलो का सिलेंडर अभी भी 853 रुपये में मिल रहा है।
14 किलो वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतें अपरिवर्तित हैं। आखिरी बार 14 किलो वाले सिलेंडर की कीमत में 8 अप्रैल को बदलाव हुआ था, लेकिन उसके बाद से अभी तक इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है। उम्मीद की जा रही थी कि रक्षाबंधन त्योहार को देखते हुए रसोई गैस के दाम में कटौती हो सकती है, लेकिन अभी कोई बदलाव नहीं किया गया है।
IOCL की वेबसाइट के मुताबिक, 1 अगस्त से लागू नई कीमतें- दिल्ली में 19 किलो LPG सिलेंडर का प्राइस 1,631.50 रुपये हो चुका है। पहले इसकी कीमत 1,665 रुपये थी। जुलाई 2025 में 19 किलो सिलेंडर की कीमत कोलकाता में 1,769 रुपये और मुंबई में 1,616.50 रुपये थी। यहां भी हर 19 किलो वाले सिलेंडर पर 33 रुपये की कटौती की गई है।
चेन्नई में भी 1 अगस्त से 19 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 34.5 रुपये घटकर 1,789 रुपये हो गई है। जबकि जुलाई में इसकी कीमत 1,823.5 रुपये प्रति सिलेंडर थी। जुलाई में, सभी महानगरों में 19 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतें 57 रुपये बढ़कर 58.5 रुपये हो गईं। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसीएल) द्वारा रसोई गैस की कीमतों में यह लगातार चौथी मासिक कटौती थी। अप्रैल से जुलाई 2025 तक 19 किलोग्राम वाले एलपीजी की कीमतें 138 रुपये घटकर 144 रुपये हो गईं।
वहीं, 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी की कीमतें 8 अप्रैल, 2025 से अपरिवर्तित हैं। दिल्ली में चार महीनों में एलपीजी की कीमतों में 138 रुपये की गिरावट आई है, जबकि कोलकाता में 19 किलोग्राम सिलेंडर की कीमतों में 144 रुपये, मुंबई में 139 रुपये और चेन्नई में 141.5 रुपये की कमी आई है। 8 अप्रैल, 2025 को 50 रुपये की बढ़ोतरी के बाद 14.2 किलोग्राम एलपीजी सिलेंडर की कीमतें अपरिवर्तित हैं। तब से, 14.2 किलोग्राम सिलेंडर की एलपीजी कीमतें दिल्ली में 853 रुपये, कोलकाता में 879 रुपये, मुंबई में 852.50 रुपये और चेन्नई में 868.50 रुपये रही हैं।