ब्यावरः जिले के सूरजपोल गेट के बाहर मसूदा रोड स्थित आजाद नगर में एक मकान पर आकाशीय बिजली गिरने का मामला सामने आया है जिससे मकान का एक छज्जा क्षतिग्रस्त हो गया। जानकारी के अनुसार कांच व्यवसायी नौरतमल के मकान पर तेज बारिश और गर्जना के दौरान आकाशीय बिजली गिर गई जिससे मकान के एक तरफ का छज्जा क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं बिजली सलाई से चिंगारी निकलने के कारण घर की आंतरिक लाइन जल गई बिजली गिरने से वहां रखा मीटर भी पूरी तरह जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
सूचना मिलते ही बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। टीम ने क्षतिग्रस्त विद्युत कनेक्शन की जांच की और नया मीटर लगाकर आपूर्ति बहाल कर दी। स्थानीय लोगों ने प्रशासन की त्वरित कार्रवाई की सराहना की।