पन्ना : मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में आकाशीय बिजली गिरने से 12 वर्षीय लड़की की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना गुरुवार की है। पेड़ के नीचे दो भाई और बहन बैठे हुए थे। तभी अचानक आकाशीय बिजली गिर गई तीनों को गुन्नौर अस्पताल लाया गया यहां पर 12 वर्षीय लड़की की इलाज के दौरान मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गुन्नौर थाना क्षेत्र में गुरुवार को तेज बारिश हुई। आम के पेड़ के नीचे लक्ष्मी और उसके दो छोटे भाई आशीष और शिब्बू के साथ बारिश से बचने के लिए बैठी थी।
अचानक तीनों के ऊपर आकाश से बिजली गिर गई। जिससे तीनों घायल हो गए गांव वालों की मदद से उनको तत्काल अस्पताल ले जाया गया। लेकिन यहां पर लक्ष्मी की मौत हो गई, इस घटना में घायल दोनों भाइयों का अभी इलाज चल रहा है। एक की हालत गंभीर होने के चलते उसे जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।