रायपुरः शहर के डीडी नगर स्थित इंद्रप्रस्थ कॉलोनी फेस-2 में बड़ा हादसा हुआ है। यहां G ब्लॉक की लिफ्ट अचानक 5वीं मंजिल से अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई। घटना का वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
5वीं मंजिल से नीचे गिरी Lift, बाल-बाल बचीं महिलाएं#LiftAccident #FiveStoreyFall #WomenSafe #MajorAccidentAverted #CCTVFootage #BreakingNews pic.twitter.com/36IA9XAZyT
— Encounter India (@Encounter_India) November 26, 2025
जानकारी के अनुसार रायपुर के डीडी नगर स्थित इंद्रप्रस्थ कॉलोनी फेस-2 में कुछ महिलाएं लिफ्ट का दरवाजा खोलकर अंदर जाने लगी थीं, तभी लिफ्ट अचानक नीचे गिरने लगी। तबी जोरदार आवाज से पूरी कॉलोनी दहल गई। गनीमत यह रही कि महिलाएं अंदर नहीं गई थीं, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस और सोसाइटी प्रबंधन मामले की जांच कर रहे हैं।