पहले दिन 96 महिलाओं के हुए टेस्ट, डा. संजय मनकोटिया ने की बतौर चीफ गैस्ट शिरकत
ऊना/सुशील पंडित: रोटरी क्लब ऊना व रोटरी क्लब ग्रेटर ऊना के संयुक्त तत्वावधान में क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में महिलाओं के लिए आयोजित दो दिवसीय मैमोग्राफी एवं सर्वाइकल कैंसर जांच शिविर का सोमवार को शुभारंभ हुआ। महिलाओं में बढ़ रही कैंसर संबंधी बीमारियों को देखते हुए इस शिविर का उद्देश्य समय रहते लोगों को जांच सुविधा उपलब्ध करवाना है। पहले ही दिन शिविर में भारी उत्साह के साथ बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। शिविर का उदघाटन क्षेत्रीय अस्पताल ऊना के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा. संजय मनकोटिया ने बतौर मुख्य अतिथि किया। डा. संजय मनकोटिया ने रोटरी क्लबों द्वारा किए जा रहे स्वास्थ्य संबंधी प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि आज के समय में नियमित स्वास्थ्य जांच अत्यंत जरूरी है, विशेषकर महिलाओं में बढ़ते कैंसर के मामलों को देखते हुए। उन्होंने कहा कि ऐसे शिविर न केवल जागरूकता बढ़ाते हैं, बल्कि समय रहते बीमारी की पहचान में भी मददगार साबित होते हैं।
इस शिविर में जालंधर से पहुंची विशेष मोबाइल मैमोग्राफी वैन के माध्यम से महिलाओं की मैमोग्राफी और सर्वाइकल कैंसर की जांच की गई। रोटरी की ओर से लगाए गए तकनीकी दल कॉर्डिनेटर ई. कुलदीप सिंह, रेडियोग्राफर जरनैल सिंह, विक्रम सिंह और लवप्रीत ने जांच प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित किया। शिविर में पहले दिन 54 मैमोग्राफी तथा 42 सर्वाइकल कैंसर टेस्ट किए गए, कुल मिलाकर 96 जांचें संपन्न हुईं।
रोटरी क्लब ऊना के प्रधान ठाकुर यशपाल सिंह तथा रोटरी क्लब ग्रेटर ऊना की प्रधान अनु वाला ने बताया कि रोटरी इंटरनेशनल फाउंडेशन के सहयोग से महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिला गवर्नर रोहित ओबेरॉय की पहल पर 6 से 18 नवंबर तक हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों में ऐसे कैंसर जांच शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, जिनका मुख्य उद्देश्य महिलाओं में रोगों की समय पर पहचान व जागरूकता फैलाना है। उन्होंने कहा कि इसी अभियान के तहत ऊना में दो दिवसीय शिविर लगाया गया है, जिसमें महिलाओं की ओर से बेहतर भागीदारी देखने को मिल रही है। ठाकुर यशपाल सिंह व अनु बाला ने बताया कि इस शिविर से महिलाओं में स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता बढ़ेगी और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने जिला गवर्नर रोहित ओबेरॉय व पूरी रोटरी टीम का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर रोटरी क्लब ऊना से रंजीत जसवाल, एचएन चीटू, सुरेंद्र ठाकुर, मोनिका सिंह, बलदेव डोगरा, बलदेव चंद, रोटरी क्लब ग्रेटर से अजय कुमार, एमके वर्मा, शशि शर्मा, डीसी चौधरी, अश्वनी ऐरी, हरीश साहनी, अरविंद ठाकुर उपस्थित थे।