शिमलाः हिमाचल के शिमला में लैंडस्लाइड की घटना सामने आई है। जिससे 5 मंजिला इमारत ढह गई। यहां भट्टाकुफर में ये हादसा हुआ है। बीती रात से ही जमकर बारिश हो रही है। आज सुबह ही शिमला के भट्टाकुफर माठू कॉलोनी में एक 5 मंजिला भवन मिट्टी में मिल गया गई। हालांकि, इस भवन को पहले ही बीती रात को ही खाली करवा दिया गया था। फोरलेन निर्माण के चलते भवन के नीचे बड़ी-बड़ी दरारें आई थी और सुबह ही यह भवन गिर गया वहीं। इसके साथ लगते दूसरे भवनों को भी खतरा पैदा हो गया है।
हालांकि, अभी तक प्रशासन की ओर से कोई भी अधिकारी वहां नहीं पहुंचा है। लोगों ने आरोप लगाया कि यहां पर इसके नीचे फोरलेन का निर्माण हो रहा है और फोरले के चलते ही यह भवन गिरा है। वहीं शिमला के पास बहरा यूनिवर्सिटी की कैंटीन के पास भूस्खलन के कारण टिन शेड एनएच-05 पर गिर गया। सौभाग्य से अधिकारियों ने पहले ही इलाके को खाली करवा लिया था, जिससे संभावित हताहतों को रोका जा सका।