पंचकूला: एंटी इमीग्रेशन फ्रॉड यूनिट की टीम ने डंकी के जरिए लाखों रुपये लेकर ठगी करने वाली एक गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी एंटी इमीग्रेशन फ्रॉड यूनिट के इंचार्ज तेजेंद्र पाल सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि एक युवक को 65 लाख रुपये लेकर डंकी के जरिए अमेरिका भेजने की शिकायत मिली थी। पुलिस ने कहा कि ना युवक डंकी के जरिए से अमेरिका पहुंचा और न ही उसके पैसे वापिस दिए गए।
युवक अभी भी रास्ते में फंसा हुआ है। युवक के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके एक के बाद एक कुल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए पहले आरोपी को 6 दिन की पुलिस रिमांड में लिया गया है वहीं दूसरे आरोपी को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाए थे कि आरोपियों ने डंकी रुट के जरिए से उसके बेटे को अमेरिका भेजने के नाम पर 65 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है। पुलिस ने मामला दर्ज करके दूसरा आरोपी गिरफ्तार किया है। इससे पहले पुलिस के द्वारा इस मामले में पहले आरोपी कुलदीप सिंह को गिरफ्तार किया था। आरोपी से पूछताछ करने के बाद दूसरे आरोपी लखविंदर पंजाब के माछीवाड़ा लुधियाना का रहने वाला है।
उसको गिरफ्तार किया गया है। वहीं आरोपी को कोर्ट में पेश करके 3 दिन का पुलिस रिमांड भी लिया गया है। पुलिस ने बताया कि मैक्सिको भेजने के नाम पर ठगी हुई थी। शिकायतकर्ता का बेटा (मनदीप) अभी भी रास्ते में ही फंसा है। गिरफ्तार किए गए दूसरे आरोपी से तीन दिन के पुलिस रिमांड के दौरान पूछताछ की जाएगी। आरोपियों से पैसे रिकवर किए जाएंगे और इस मामले में और भी जो जो लोग शामिल हैं उन्हें भी गिरफ्तार करने की कोशिश की जाएगी।