हरियाणा। पानीपत पुलिस ने बुधवार को 3 भतीजियों को मारने वाली लेडी किल्लर को गिरफ्तार किया है, जिस पर आरोप है कि उसने बच्चों की हत्या की। इस महिला ने बच्चों को पानी में डुबोकर मारने का काम किया। पुलिस के अनुसार, दिसंबर में उसने अपने जेठ की छह साल की बेटी विधि को टब में डुबोकर मार दिया। यह पहली घटना नहीं थी। पुलिस का कहना है कि पिछले दो साल 11 महीने में उसने कुल चार बच्चों की हत्या की। इन बच्चों में उसका अपना बेटा भी शामिल है, बाकी तीन उसकी भतीजियां थीं।
सुंदर बच्चियों से करती थी नफरत
पूलिस ने बताया कि पूनम को सुंदर दिखने वाली बच्चियों से बहुत नफरत थी। यही नफरत हत्या का कारण बनी।
घटना लेकर पुलिस का आया बयान
पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने बताया कि पूनम और उसका परिवार एक दिसंबर को पानीपत के गांव नैल्था में शादी में आया था। शादी में जब महिलाएं बरात विदा कर गईं, तब विधि का पता नहीं चला। बाद में उसका शव घर के ऊपर की मंजिल पर स्टोर में टब में पाया गया। टब सिर्फ एक फीट का था। बच्ची के हाथ और पैर टब से बाहर थे। फर्श पर पानी बिखरा हुआ था। कमरे की कुंडी बाहर से लगी थी।
पुलिस पूछताछ में पूनम ने बताया कि उसे सुंदर बच्चियों से नफरत थी। 2023 में उसने अपनी भतीजी पिंकी और बेटे शुभम की हत्या कर दी। इसके बाद मायके में चचेरे भाई की बेटी जिया की हत्या की। हर हत्या के बाद वह ऐसा ड्रामा करती थी कि किसी को शक न हो।
पूनम बच्चों को पानी की टब या गड्ढे में डुबोकर मारती थी। कभी-कभी वह अपने बेटे से उनकी तुलना करती और अगर कोई बच्ची बेटे से ज्यादा सुंदर दिखती, तो उसे गुस्सा आता।
साइको किलर क्या होता है
साइको किलर वह व्यक्ति होता है जो मानसिक रूप से बीमार होता है। लगातार कई लोगों की हत्या करता है। हत्या का तरीका लगभग हमेशा एक जैसा होता है।