हरदोईः उत्तर प्रदेश के हरदोई में पुलिस कर्मी द्वारा महिला को थप्पड़ मारने की घटना सामने आई है। संडीला थाना क्षेत्र के कुर्मिन खेड़ा मजरा अटवा गांव की घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। बताया जा रहा है कि महिला द्वारा वीडियो बनाने पर लेडी कांस्टेबल ने उसे थप्पड़ मार दिया। दरअसल, घटना की शुरुआत तब हुई जब गांव की रहने वाली अनुभा की बकरी मधु देवी के खेत में चली गई। इस बात को लेकर दोनों महिलाओं में विवाद हो गया। स्थिति को देखते हुए स्थानीय लोगों ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को बुलाया।
Lady constable who came for investigation slapped the woman, Viral video #INDvsAUS #Oscars2025 #PriyankaChopra #ShamaMohamed pic.twitter.com/UqCHNEjAHs
— Encounter India (@Encounter_India) March 3, 2025
मौके पर पीआरवी 2710 टीम पहुंची। टीम में शामिल लेडी कांस्टेबल जब महिलाओं से पूछताछ कर रही थी, तभी गांव की एक महिला कालिंदी मोबाइल से वीडियो बनाने लगी। इसे देख लेडी कांस्टेबल भड़क गई और उसने कालिंदी को कई थप्पड़ जड़ दिए। इस घटना का एक ग्रामीण ने वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में साफ दिख रहा है कि लेडी कांस्टेबल ने महिला के साथ अनुचित व्यवहार किया। वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। वे पुलिस प्रशासन से आरोपी लेडी कांस्टेबल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिसकर्मी का यह रवैया अनुशासनहीनता को दर्शाता है। हालांकि, अभी तक पुलिस विभाग की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।