नई दिल्ली : मेरठ के भवानी नगर एक युवक की गला काटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। युवक का शव नौचंदी थाना क्षेत्र के एक नाले में पड़ा मिला है। शव मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। बताया गया कि भवानी नगर नाले में एक युवक का शव पड़ा हुआ था। युवक का गला धारदार हथियारों से काट रखा था।
शव मिलने से आसपास के लोगों ने पुलिस को फोन किया और नोचंदी थाना पुलिस ने आकर शव की पहचान करने का प्रयास किया लेकिन पुलिस शव की पहचान नहीं कर पाई। नौचंदी थाने के इंस्पेक्टर महेश राठौर का कहना है कि नाले में मिले युवक की उम्र करीब 28 साल है। शव की पहचान नहीं हुई है। युवक के गले में चोट के निशान है। युवक के शव की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।