अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा उप चुनाव में जीत हासिल करके आप पार्टी (आप) ने अब बीजेपी के गढ़ में नजरें बनाई हुई हैं। गुजरात के दौरे पर पहुंचे दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने भाजपा और कांग्रेस पर जमकर निशाने साधे। इस दौरान उन्होंने दोनों के रिश्ते को प्रेमी-प्रेमिका का नाम दिया। वहीं केजरीवाल ने कहा कि गुजरात में अब बीजेपी का जाने का टाइम आ गया है। अब नई पार्टी आएगी, ईमानदार पार्टी आएगी। केजरीवाल ने कहा कि 30 साल में बीजेपी ने गुजरात का बेड़ा ग़र्क कर दिया। सूरत जैसे शहर में पानी की बाढ़ आ रही है।
मेरा दिल कह रहा है, विसावदर सेमी फाइनल था, 2027 फाइनल है जिसमें हमारी जीत होगी। इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने विसावदर की जनता का आभार जताया। केजरीवाल ने कहा कि हमारी नई पार्टी, छोटी पार्टी है। वहां के लोगों ने देश भक्त पार्टी को जिताया और गोपाल इटालिया विधायक बने। केजरीवाल ने सूरत की बाढ़ का जिक्र करते हुए कहा कि लोगों ने करोड़ों के घर फ्लैट, बंगले लिए हैं। उनके घरों में बेडरूम में पानी भर गया। 30 साल में तुमने यह हाल किया गुजरात का। केजरीवाल ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ अच्छा काम करते। केजरीवाल ने कहा कि जूनागढ़ के लिए राजकोट एयरपोर्ट पर उतरा।
पूरी दुनिया में ऐसी सड़के बन रही हैं कि गाड़ियां 150-200 स्पीड से चल रही हैं, लेकिन मुझे राजकोट से जूनागढ़ तीन घंटे लगे। केजरीवाल ने सवाल दागा कि 30 साल में सड़कें नहीं बना पाए। केजरीवाल ने कहा कि सी आर पाटिल ने कहा कि हमारे टच में उनके 2 विधायक हैं। मैं उनसे कहता हूं, मौत सबको आएगी आपको भी आएगी तो ऊपर जाकर भगवान को क्या जवाब दोगे? भगवान पूछेगा कि क्या किया अपने अपने जीवन में तो क्या जवाब दोगे? उनसे युवा दुखी हैं, पेपर नहीं हो पाता इनसे, मनरेगा में घोटाला है। नर्क में जाएंगे।केजरीवाल न कहा कि गर्म तेल की कढ़ाई में जाएंगे ये लोग। केजरीवाल ने कहा कि 30 साल तक इनका राज इसलिए है क्योंकि कांग्रेस जेब में है।
केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस जेब है इसलिए दोनों मिलकर करते है, 70% भाजपा और 30% कांग्रेस को ठेके मिलते हैं। केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी के जेब में है कांग्रेस, कांग्रेस बीजेपी की नौकरी करती है। केजरीवाल ने कहा कि में पूछ रहा था बीजेपी और कांग्रेस का रिश्ता क्या कहलाता है, भाई बहन का है या पति पत्नी का रिश्ता है, ये रिश्ता प्रेमी और प्रेमिका का है, क्योंकि छुप-छुप कर चोरी-चोरी मिलते हैं। बीजेपी और कांग्रेस वाले गुजरात की जनता बदलाव चाहती है उनके पास विकल्प है आम आदमी पार्टी का 2027 में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी।