बॉलीवुड: अमिताभ बच्चन के गेम शो कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 17 को अपना पहला करोड़पति मिल गया है। करोड़पति इस शो के कंटेस्टेंट आदित्य बने हैं। केबीसी का एक नया प्रोमो सामने आया है जिसमें अमिताभ बच्चन उत्तराखंड से आए हुए कंटेस्टेंट आदित्य कुमार के साथ दिख रहे हैं। आदित्य प्रोमो में कह रहे हैं कि – सीएसएफ में डिप्टी कमांडेड हूं अभी मैं यूटीपीएस उकाई गुजरात में पोस्टेड हूं। वो एक थर्मल पॉवर प्लांट है मुझे लगता है कि सर के शिक्षा ही है जो बहुत ही जरुरी है।
आगे उन्होंने कहा कि – ‘इसकी वजह से ही मैं आज यहां तक पहुंच पाया हूं और आज यहां बैठ हूं बहुत कठिन जर्नी थी। एक साल कैद करना पड़ा है खुद को तब जाकर यहां तक पहुंचा हूं’। इसके बाद आदित्या ने कहा कि क्या पता वो केबीसी में एक करोड़ जीतने वाले पहले अधिकारी बन जाए और फिर ऐसा ही हुआ। प्रोमो में देखा जा सकता है कि अमिताभ बच्चन ने ऐलान किया कि आदित्य जीत गए हैं। इस दौरान उन्होंने बिग बी को गले लगा लिया।’
View this post on Instagram
आदित्य कुमार की जीत से खुश होकर उनके पिता ने उन्हें चूमा और फिर उनकी मां ने गले लगा लिया। कंटेस्टेंट के पूरे परिवार के साथ होस्ट अमिताभ बच्चन ने भी जमकर पोज दिए। शो में अमिताभ, कंटेस्टेंट आदित्य के सामने 7 करोड़ रुपये का सवाल भी रखने वाले हैं। अब यहां यह देखना दिलचस्प होगा कि इसका सामना आदित्य कैसे करेंगे और क्या किसी गलती के कारण उन्हें अपनी धनराशि से हाथ धोना पड़ेगा?
आदित्य ने बताया अपना सफर
कौन बनेगा करोड़पति के एपिसोड में आदित्य कुमार ने बताया कि – ‘शिक्षा बहुत ज्यादा जरुरी है और इसी कारण से आज मैं यहां पहुंच सकता हूं और यहां बैठा हूं हालांकि यह सफर काफी मुश्किल रहा है और मुझे याद है कि कैसे मैं एक छोटे से कमरे में रहा। दोस्तों को छोड़कर खुद को एक साल तक एक कमरे में बंद करके पढ़ाई में लगा रहा। इस मेहनत और लगन के कारण से आज मैं यहां तक पहुंच सका हूं’।