मनोरंजन: पंजाबी सिंगर करण औजला इन दिनों खूब सुर्खियों में बने हुए हैं। उन पर कनाडा बेस्ड आर्टिस्ट एम एस गोरी म्यूजिक ने एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के आरोप लगाए हैं। कनाडियन की आर्टिस्ट ने यह दावा लगाया है कि उनको नहीं पता था कि करण शादीशुदा है और वो उनके साथ रिलेशनशिप में थी। इन्हीं दावों के बीच में करण औजला की पत्नी पलक औजला का रिएक्शन आया है। पलक ने एक अलग अंदाज में ही एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है।
एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर तोड़ी चुप्पी
पलक औजला ने पति करण औजला के एक्स्ट्रा मैरिटल खबरों के बीच अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है। इस स्टोरी में उन्होंने अपनी और करण की एक रोमांटिक तस्वीर डाली है। इसमें पलक करण को गाल पर किस करती हुई दिख रही है। तस्वीर के साथ में पीछे करण औजला का गाना विनिंग स्पीच चल रहा है। पलक की यह तस्वीर किसी फंक्शन की ही लग रही है। इसमें करण व्हाइट सूट में काफी हैंडसम दिख रहे हैं। वहीं नेवी ब्लू लहंगा पहने पलक भी बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने लुक को मैचिंग जूलरी के साथ पूरा किया है।

कनाडियन आर्टिस्ट ने लगाए आरोप
Ms Gori Music नाम की कनाडियन आर्टिस्ट ने करण औजला पर गंभीर आरोप लगाए थे। उनकी इंस्टाग्राम स्टोरी का स्क्रीनशॉट भी इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। इसमें उन्होंने लिखा है कि – ‘मैं हॉलीवुड इंडस्ट्री में काम करती हूं। करण औजला के साथ पर्सनल रिलेशनशिप के बाद मुझे चुप करा दिया गया और पब्लिकली अपमानित किया गया। मैंने ये रिश्ता तब शुरु किया था जब मुझे पता नहीं था कि वो शादीशुदा है। औजला की टीम ने फिर एक भारतीय इंफ्लुएंसर से कॉन्टैक्ट किया और उसे झूठी जानकारी फैलाने के लिए कहा ताकि इस मामले को दबाया जा सके’।
पोस्ट में आगे लिखा था कि – ‘कनाडा और अमेरिका की पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। मेरे खिलाफ झूठे आपराधिक आरोप फैलाए गए जो वेस्ट में तेजी से वायरल हुए हैं और भारत से चुपचाप छिपाए गए। एक मशहूर अमेरिकी मीडिया संस्थान अब मेरा इंटरव्यू लेने की तैयारी कर रहे है और पहली बार मैं इस बारे में बोलने का फैसला कर रही हूं। मेरा मानना है कि मुझे अपनी कहानी शेयर करने का हक है ऐसा करने के बाद भारत की कई हस्तियों ने पर्सनली मुझसे संपर्क किया है और कहा है कि मेरे खुलकर बोलने से उन्हें भी इंस्पीरेशन मिली है’।