Jewellery Shop से तिजोरी लेकर हुए फरार
कपूरथलाः शहर के सराफा बाजार में आज सुबह लगभग 4 बजे कार में आए 5 बदमाशों ने बाजार के चौकीदार को पिस्तौल की नौक पर बंधक बनाकर एक ज्वेलर की दुकान का शटर तोड़ा और दुकान में पड़ी तिजोरी उठाकर ले गए। बताया जा रहा है कि उक्त तिजोरी में लाखों रुपए के सोने और चांदी के गहने थे। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे DSP सबडिवीजन दीपकरण सिंह और सिटी थाना पुलिस में जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि DSP दीपकरण ने करते हुए बताया कि उनकी टीम घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।
मिली जानकारी के अनुसार सर्राफा बाजार में बैंक के नजदीक सिंह ज्वेलर पर सुबह लगभग 4 बजे कार में 5 बदमाश आए और उन्होंने बाजार के चौकीदार बहादुर को बंधक बना लिया। इसके बाद सिंह ज्वेलर का शटर तोड़कर दुकान में पड़ी तिजोरी को उठाकर फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे DSP दीपकरण ने और सिटी थाना पुलिस जांच शुरू कर दी है और घटनास्थल तथा आसपास के क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे की जांच की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि दुकान मालिक अजय कुमार के अनुसार तिजोरी में लगभग 50 तोले सोने के गहने और 20 किलो चांदी थी, जो चोर ले गए है। पुलिस ने आगामी जांच शुरू कर दी है।