अमृतसरः कनाडा में कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे में गोलियां चलने की घटना सामने आई थी। वहीं इस घटना के बाद अब उन्हें खालिस्तानी संगठन ने कनाडा से कैफे हटाने की धमकी दी है। दरअसल, कपिल शर्मा के सरे स्थित कैप्स कैफे पर खालिस्तान समर्थक आतंकवादियों ने बुधवार को गोलीबारी की थी। इसकी जिम्मेदारी जर्मनी में स्थित बब्बर खालसा के ऑपरेटिव हरजीत सिंह लाडी ने ली।
फायरिंग के बाद अब आतंकवादी समूह एसएफजे ने एक वीडियो जारी कर कपिल शर्मा को धमकाया है। आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कहा कि कनाडा कपिल शर्मा का प्ले ग्राउंड यानी खेल का मैदान नहीं है। वीडियो में पीएम मोदी का भी जिक्र किया गया है। एसएफजे प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने आरोप लगाया है कि कपिल शर्मा कनाडा में इन्वेस्ट करके पीएम मोदी की हिंदुत्व विचारधारा को बढ़ावा देते हैं।
एसएफजे प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कहा कि कपिल शर्मा और सभी मोदी-ब्रांड हिंदुत्व निवेशक सुन लें। कनाडा तुम्हारा प्लेग्राउंड यानी खेल का मैदान नहीं है। अपने खून का पैसा हिंदुस्तान वापस ले जाओ। कनाडा हिंसक हिंदुत्व विचारधारा को व्यापार के नाम पर अपनी जमीन पर पनपने नहीं देगा। आतंकी गुरतपतवंत ने वीडियो जारी कर कपिल शर्मा को कैफे बंद करने की धमकी दी है।