मनोरंजन: मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा एक बार फिर सुर्खियों में बन गए हैं। हाल ही में उनका शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ का पहला एपिसोड स्ट्रीम हुआ है। इसमें प्रियंका चोपड़ा बतौर गेस्ट पहुंची पर अब उनके उस एपिसोड पर कॉपीराइट के उल्लंघन को लेकर मामला दर्ज हो गया है। फोनोग्राफिक परफॉर्मेंस लिमिटेड इंडिया ने द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट में केस कर दिया है। मेकर्स पर तीन गानों को बिना इजाजत करने का आरोप लगाया है।
इन गानों के कारण उठा विवाद
मेकर्स ने जिन तीन गानों को बिना इजाजत के इस्तेमाल करने का आरोप है उसमें एक मुन्ना भाई एमबीबीएस (2003) का एम बोले तो, कांटे (2002) का रामा रे और देशी बॉयज (2011) का सुबह होने न दे शामिल है। रिपोर्ट के अनुसार, 12 दिसंबर को पीपीएल इंडिया ने बॉम्बे हाईकोर्ट में मुकदमा दायर किया है।
पीपीएल इंडिया ने दावा किया है कि ये इस्तेमाल कॉपीराइट एक्ट 1957 के अंतर्गत पब्लिक परफॉर्मेंस/जनता के सामने कम्युनिकेशन के दायरे में आते हैं। इसके लिए राइट्स होल्डर से लाइसेंस लेना जरुरी है। पर न तो लाइसेंस मांगा गया है और न ही दिया गया है इसलिए प्रोडक्शन कंपनियों K9 फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड और बीइंगयू स्टूडियोज प्राइवेट लिमिटेड पर कॉपराइट उल्लंघन का आरोप लगाया है।
इस दौरान बजे थे तीन गाने
ये तीन एपिसोड 21 जून से 20 सितंबर के बीच स्ट्रीम हुए थे। पहले एपिसोड में सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर अपनी फिल्म ‘परम सुंदरी’ का प्रमोशऩ करने आए थे। इस दौरान ‘एम बोले तो’ गाना बजाया था। एक और एपिसोड में ‘रामा रे’ ट्रैक बजाया गया। वहीं अक्षय कुमार वाले आखिरी एपिसोड में उनकी फिल्म ‘देसी बॉयज’ का गाना ‘सुबह होने ना दे’ बजाया गया।
फिल्म ‘वाराणसी’ में दिखेंगी प्रियंका चोपड़ा
कपिल शर्मा के ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा’ शो के चौथे सीजन के पहले एपिसोड में प्रियंका चोपड़ा अपनी फिल्म ‘वाराणसी’ को प्रमोट करने आई थी। इसमें उनके साथ साउथ के एक्टर महेश बाबू भी दिखने वाले हैं।
