मनोरंजन: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत आए दिन अपने बेबाक बयानों के चलते सुर्खियों में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस किसी भी मुद्दे पर अपनी राय रखने से पीछे नहीं हटती। इंडस्ट्री में होने वाली घटनाओं को भी वही सबसे पहले जनता के सामने रखती हैं पर कई बार उनके बयान ऐसे हो जाते हैं जिसके बाद फैंस उन्हें ट्रोल करते दिखते हैं। अब एक बार फिर से कंगना ने भारत में लैंगिक भेदभाव को लेकर बहस छेड़ दी है।
बेटी-बेटा होने से पड़ता है फर्क
एक इंटरव्यू में कंगना ने बॉलीवुड के अलावा सभी क्षेत्रों, वर्गों और उद्योगों में बेटे की चाहत पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि वह ऐसे लोगों को अच्छे से जानती हैं जो यह दावा करते हैं कि उन्हें बेटी या बेटे में कोई फर्क नहीं पड़ता। हर एशियाई घराने से आप जुड़ सकते हैं। एक तो आपकी एक बेटी होती है और उसके बाद एक और बेटी होती है। हो सकता है कि जो ज्यादा शिक्षित है दिखाना चाहे कि उन्हें फर्क नहीं पड़ता।
लेकिन मैं आपको यह बता दूं कि सबको फर्क पड़ता है इसमें एक्टर, एक्ट्रेस और बड़े परिवार भी शामिल हैं। मैं ऐसे लोगों को जानती हूं जो कहते हैं कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन फिर भी पड़ता है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ बयान
कंगना का ये बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस बयान से न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि सोशल मीडिया पर भी बहस छिड़ गई है। कुछ यूजर्स का कहना है कि ये एक कड़वी सच्चाई को दर्शाता है। सिर्फ इतना ही नहीं शो के होस्ट भी कंगना को सपोर्ट करते हुए नजर आए। उन्होंने यह तक कह दिया कि जो लोग बाहर से खुद को प्रोग्रेसिव दिखाते हैं वो अक्सर अपनी असली सोच जाहिर नहीं करते। कंगना ने ये भी कहा कि भले ही पहली बेटी के बाद भेदभाव साफ नजर न आए परंतु दूसरी बेटी के जन्म पर कई जगह ये मानसिकता खुलकर सामने आ जाती है। उन्होंने कहा कि कई लोग यह कहते हैं कि उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन अंदर से यह सोच आज भी बनी हुई है।
लोगों ने किया सपोर्ट
एक्ट्रेस के इस बयान का यूजर सपोर्ट भी करते दिख रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि कई लोग ऊपर-ऊपर जागरुक और वोक बनने की कोशिश करते हैं परंतु सालों की बनी सोच इतनी जल्दी नहीं बदलती।
भारत में बेटा-बेटी के भेदभाव की सोच कोई नई नहीं है परंतु कंगना ने सीधे बॉलीवुड से जोड़कर यह बात उठा दी है। कुछ लोग उनसे असहमत तो कुछ उनके हक में बोलते दिखे।