नई दिल्ली। बंगाल में न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के पास आज एक मालगाड़ी ने सियालदह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस को टक्कर मार दी, जिससे ट्रेन के तीन पिछले डिब्बे पटरी से उतर गए। दुर्घटना सुबह करीब नौ बजे न्यू जलपाईगुड़ी और रंगापानी रेलवे स्टेशनों के बीच हुई। जिसमें कम से कम 15 यात्री मारे गए और कई दर्जनों अन्य घायल हो गए।
रेल मंत्री ने दुर्घटना स्थल का किया दौरा
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्रेन दुर्घटना स्थल का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान सड़क बड़े वाहनों के चलने के लिहाज से संकरी होने के कारण रेल मंत्री को घटना स्थल तक पहुंचने के लिये कुछ दूरी बाइक पर सवार होकर करनी पड़ी। इसके बाद घटना स्थल का अधिकारी संग जायजा लिया।
यह राजनीति करने का समय नहीं, अभी हमारा फोकस मरम्मत पर है
घटना स्थल पर दौरा करने करने के दौरान सवाल पूछे जाने पर रेल मंत्री ने कहा, अभी हमारा फोकस मरम्मत पर है। यह मुख्य लाइन है। बचाव अभियान पूरा कर लिया गया है। यह राजनीति करने का समय नहीं है।