फाइनल मैच में राइजिंग स्टार को 8 विकेट से हराया
बद्दी/सचिन बैंसल: रविवार को फार्मा फ्रेंडशिप कप का फाइनल मैच अमन क्रिकेट अकादमी में खेला गया। जिसमें राइजिंग स्टार और काबी ब्लास्टर दोनों टीम में आमने-सामने थी। मैच में मुख्य अतिथि के रूप में बलदेव चौधरी ने शिरकत की।राइजिंग स्टार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया । लेकिन उन्हें ये फैसला रास नहीं आया और राइजिंग स्टार 15.4 ओवर में मात्र 103 रन पर ऑल आउट हो गई।
जिसमें राइजिंग स्टार के बल्लेबाज शालू केवल दहाई का आंकड़ा पार कर सके। शालू ने 31 रन बनाए जबकि अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा न पार कर सका। काबी ब्लास्टर की ओर से रवि ने चार , अजय दो विकेट लिए ।जवाब में 103 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कभी की शुरुआत अच्छी रही और उन्होंने मात्र 13 ओवर में दो विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया ।जिसमें विनय ने 47 और तिलक ने 39 रन की नाबाद पारी खेली। राइजिंग स्टार की ओर से संदीप और अशोक ने एक-एक विकेट लिया ।
चार विकेट लेने वाले गेंदबाज रवि को मैन ऑफ द मैच चुना गया। वहीं बेस्ट बैट्समैन राजेश व बेस्ट बॉलर अजय रहे। मैन ऑफ द सीरीज का खिताब भी रवि को दिया गया ।मुख्य अतिथि बलदेव चौधरी ने कहा कि इस प्रकार के टूर्नामेंट से आपस में प्रेम व खेल भावना को बढ़ावा देते हैं और उन्होंने विजेता टीम को बधाई दी और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।