नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां जंजगिरी गांव के रहने वाले कबड्डी खिलाड़ी ने इंस्टाग्राम पर LIVE होकर फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। जानकरी के मुताबिक मृतक हाल ही में 12वीं की परीक्षा देकर लौटा था।
परिजनों के अनुसार मृतक 15 अप्रैल को कबड्डी खेलने निकला था। जब तीन दिन बाद वह घर नहीं लौटा, तो परिवार ने उसकी तलाश शुरू कर दी। जिसके बाद एक दोस्त ने इंस्टाग्राम पर LIVE देखा, जिसमें वह जंगल में फांसी लगाने की तैयारी कर रहा था। इस दौरान यह वीडियो 22 लोग LIVE देख रहे थे, लेकिन किसी ने भी उसे रोकने की कोशिश नहीं की।
परिवार वीडियो देखकर कुम्हारी थाना पहुंचा लोकेशन ट्रेस करने पर बिलासपुर के तोरवा क्षेत्र में पाई गई। घटनास्थल की तलाश करने पर लाश सोरवा थाना क्षेत्र के एक सघन जंगल में मिली। सीएसपी हरीश पाटील ने बताया कि मृतक के व्हाट्सएप ग्रुप में मैसेज मिला है। जिसमें लिखा है ‘मेरा पेपर अच्छा नहीं गया है, हो सकता है मैं फेल हो जाऊं. मुझे अब गांव में नहीं रहना, बाहर जाकर काम करूंगा।