टेक्नोलॉजी: जियो एक ऐसा नेटवर्क है जिसको कई यूजर्स इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में कंपनी आए दिन अपने प्लान्स बदलती रहती है ताकि लोगों को कोई दिक्कत न हो। अब जियो ने एक फैमिली प्लान निकाला है जिसको यूजर्स इस्तेमाल कर सकते हैं।
449 रुपये में मिलेगा यूजर्स को प्लान
यह फैमिली प्लान पोस्टपेड है। ऑफिशियस पोर्टल पर 449 रुपये में लिस्टेड है। इसमें यूजर टोटल 4 सिम कार्ड का इस्तेमाल कर पाएंगे। जियो का पोस्टपेड प्लान 449 रुपये है जिसमें 3 सिम तक एड ऑन की जा सकती है।
यूजर्स को मिलेंगे बेनिफिट्स
जियो के 449 रुपये के इस प्लान में 75GB इंटरनेट डेटा मिलेगा। इस प्लान के साथ डेली 100 एसएमएस का एक्सेस भी मिलेगा। वहीं जियो को 449 रुपये के पोस्टपेड प्लान के अंतर्गत यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा भी मिलेगा।
सिम एड ऑन करने पर देने पड़ेंगे एक्स्ट्रा पैसे
इसके साथ ही जियो के पोर्टल पर जो डिटेल्स सामने आई है उसके अनुसार, 449 रुपये के प्लान में यदि यूजूर सिम एड ऑन करते हैं तो 150 रुपये का मंथली चार्ज एक्स्ट्रा लगेगा। सिम एड ऑन पर प्रति सिम 10GB एक्स्ट्रा डेटा मिलेगा। टोटल 3 सिम एड ऑन करवाने के बाद टोटल 10GB डेटा मिलेगा।
जियो होम का मिलेगा ट्रायल
इस प्लान की खास बात यह है कि इसमें आपको 2 महीने के लिए जियो होम का फ्री ट्रायल भी मिलेगा। ऐसे में जियो के इस रिचार्ज प्लान के साथ यूजर्स को मोबाइल और टीवी का सब्सक्रिप्शन तीन महीने के लिए बिल्कुल मुफ्त मिलेगा।
फ्री सब्सक्रिप्शन की भी मिली थी सुविधा
इससे पहले जियो ने एक और फैमिली प्लान निकाला था जिसमें सिर्फ डेटा और कॉलिंग की सुविधा ही नहीं मिलती बल्कि इसमें आपको कई सारे प्रीमियम सब्सक्रिप्शन भी जिए थे। इस प्लान में जिओ होटस्टार मोबाइल टीवी सब्सक्रिप्शन 3 महीने के लिए फ्री मिल रहा था।