टेक्नोलॉजी: जियो फेस्टिव ऑफर के अंतर्गत कुछ रिचार्ज प्लान के साथ अब यूजर्स को कई बेनिफिट्स भी दे रहा है। इस प्लान्स में शर्तों के साथ गोल्ड, 2 महीने के लिए जियो होम ट्रायल भी मिलेगा। फेस्टिव ऑफर के अंतर्गत अब यूजर्स को जियो हॉटस्टार का 3 महीने के लिए सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इसके साथ ही जियो एआई क्लाउड में 50 जीबी स्टोरेज का एक्सेस भी मिलता है।
349 रुपये का रिचार्ज कर पाएंगे यूजर्स
फेस्टिव ऑफर के अंतर्गत 349 रुपये का रिचार्ज, 899 रुपये का रिचार्ज, 999 रुपये का रिचार्ज और 3599 रुपये का रिचार्ज शामिल है। ये रिचार्ज सिर्फ भारत में सभी रीजन के लिए उपलब्ध होगा। रिचार्ज प्लान आपको जियो पोर्टल और माय जियो ऐप पर आसानी से मिल जाएगा। जियो का 349 रुपये का रिचार्ज प्लान है। फेस्टिव ऑफर के अंतर्गत इसमें गोल्ड और होम ट्रायल भी मिलेगा। इसके साथ ही 3 महीने का जियो होटस्टार का सब्सक्रिप्शन भी यूजर्स को मिल पाएगा।
मिलेगी कॉलिंग
जियो के 349 रुपये के रिचार्ज प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है। प्लान में टोटल 56 जीबी डेटा एक्सेट करने को मिलता है। जियो के 349 रुपये के रिचार्ज प्लान में यूजर्स को डेली के 100 एसएमएस का एक्सेस भी मिलेगा। यहां यूजर्स को 28 दिन तक ये सर्विस मिलती रहेगी।
जियो हॉटस्टार चलेगा 3 महीने
जियो हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन 3 महीने के लिए होगा। ऐसे में 349 रुपये का रिचार्ज सिर्फ 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आएगा। ऐसे में यूजर्स को रिचार्ज खत्म होने के 48 घंटे के अंदर दोबारा से रिचार्ज करवाना पड़ेगा।
ऑफर में मिलेगा फायदा
इन प्लांस के अलावा 100 रुपये का ऐड-ऑन करने पर भी फेस्टिव ऑफर के फायदे आप उठा सकते है लेकिन इसके साथ आपको वेलिडिटी नहीं मिलेगी। इस ऑफर के अंतर्गत यूजर्स को 5G डाटा, ओटीटी प्लेटफॉर्म और- जियो के इन-ऐप रिवॉर्ड इकोसिस्टम में इस्तेमाल के लिए एकस्ट्रा जियो गोल्ड बैलेंस की सुविधा भी मिलेगी। यह ऑफर प्रीपेड यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा परंतु फिलहाल जियो ने पोस्टपेड यूजर्स के लिए अलग से फेस्टिव ऑफर की घोषणा नहीं की है।