टेक्नोलॉजी: भारतीय दूरसंचार बाजार में काफी तेजी आ रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि दो सबसे बड़ी कंपनियां जियो और एयरटेल, बजट सचेत उपयोगकर्ताओं के लिए बजट के मुताबिक प्लान पेश कर रहा है। ये नया ऑफर रोज 1.5 GB हाई-स्पीड डेटा के साथ-साथ अनलिमिटेड कॉलिंग प्रदान करते हैं। इससे उपभोक्ताओं को बिना ज्यादा खर्च किए कनेक्टेड रहने के ज्यादा ऑप्शन मिलेंगे। जियो और एयरटेल ने यूजर्स को नए और सस्ते प्लान दिए हैं।
जियो ने यूजर्स को दिया स्पेशल ऑफर
जियो ने एक नया प्लान ऑफर यूजर्स को दिया है। इस प्लान में हर रोज 1.5 जीबी हाई स्पीड डेटा मिलेगा। इसके अलावा अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स, रोज 100 एसएमएस और कुल 30 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। इसके साथ ही इस प्लान में आपको जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो क्लाउड जैसे ऐप्स का फ्री एक्सेस भी मिलता है।
एयरटेल में भी मिल रहा सेम प्लान
दूसरी ओर एयरटेल भी पहले अपने इस प्लान में यूजर्स को 2GB/दिन डेटा देता था परंतु अगस्त 2025 के बाद कंपनी ने इसकी डेटा लिमिट कम करके 1.5GB/दिन कर दी है। अब एयरटेल का यह प्लान भी अनलिमिटेड वॉयस कॉल, रोजाना 100 एसएमएस और 30 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है।
एयरटेल का चल रहा जियो से मुकाबला
दोनों कंपनियों का आपस में मुकाबला चल रहा है। एयरटेल ने भी अपने प्लान में एयरटेल एक्सस्ट्रीम और विंक म्यूजिक के सब्सक्रिप्शन जैसे एक्स्ट्रा बेनिफिट्स भी मिल रहे हैं जो यूजर्स को कई फायदे देगी। एयरटेल का मजबूत नेटवर्क कवरेज और निरंतर सेवा गुणवत्ता, शहरी और अर्ध शहरी के उपयोगकर्ताओं के लिए इसके प्लान का आकर्षक बनाती है जिससे जियो के साथ प्रतिस्पर्धा और भी बढ़ जाती है।
इन लोगों के लिए फायदेमंद है प्लान
यदि आप रोज कम इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं जैसे कि सोश मीडिया, व्हाट्सएप्प, हल्की ब्राउजिंग तो 1.5GB/दिन का काफी होगा। कॉलिंग एसएमएस की जरुरत वाले यूजर्स के लिए भी ये प्लान अच्छा रहेगा क्योंकि इसमें अनलिमिटेड कॉल प्लस रोज 100 एसएमएस की सुविधा मिल रही है। यदि आप रोज वीडियो स्ट्रीमिंग, हाई डेटा गेमिंग या हैवी डाउनलोड करते हैं तो यह शायद डेटा कम पड़ेगा।